धार्मिक नगरी रतनपुर की महिलाओं ने भी पारंपरिक रूप से मनाया वट सावित्री व्रत , वट वृक्ष के नीचे पूजार्चना के लिए  बड़ी संख्या में पहुंची सुहागिन महिलाएं

यूनुस मेमन

धार्मिक नगरी रतनपुर में आज वट सावित्री व्रत पूजा के उपलक्ष में नगर की सभी सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार से युक्त दमकते रूप में आज वट सावित्री पूजा करने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा हुए, और अपने पति के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य तथा सुख समृद्धि की कामना के साथ हाथ में पूजा की थाली लिए हुए अखंड सौभाग्य के खातिर यह वट सावित्री व्रत की विधि विधान से पूजा अर्चना की, इस पूजा में वट वृक्ष के नीचे यमराज सावित्री और सत्यवान की मूर्ति स्थापित करके हाथ में जल, फूल ,अक्षत ,मौली धागा ,रक्षा सूत्र व भिगोए हुए चने तथा धूप दीप आदि अर्पित किए, उसके बाद सभी सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष में मौली धागा लपेटते हुए 108 बार परिक्रमा किए तथा वटवृक्ष की तरह अपने पति के अटल, अजर ,अमर रहने की कामना की और परिक्रमा के बाद हाथ में भीगे हुए चने को लेकर सावित्री और सत्यवान की कथा का श्रवण किये।


More From Author

पुलिस के हाथ लगे आठ जुआरियों के पास से मिले 2.53 लाख रुपए

फोटोग्राफी- वीडियो ग्राफी के संबंध में रेंज स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, रेंज के सभी जिलों से 190 प्रतिभागियों ने लिया प्रशिक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।