

यूनुस मेमन


धार्मिक नगरी रतनपुर में आज वट सावित्री व्रत पूजा के उपलक्ष में नगर की सभी सुहागिन महिलाएं सोलह सिंगार से युक्त दमकते रूप में आज वट सावित्री पूजा करने के लिए बरगद के पेड़ के नीचे इकट्ठा हुए, और अपने पति के दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य तथा सुख समृद्धि की कामना के साथ हाथ में पूजा की थाली लिए हुए अखंड सौभाग्य के खातिर यह वट सावित्री व्रत की विधि विधान से पूजा अर्चना की, इस पूजा में वट वृक्ष के नीचे यमराज सावित्री और सत्यवान की मूर्ति स्थापित करके हाथ में जल, फूल ,अक्षत ,मौली धागा ,रक्षा सूत्र व भिगोए हुए चने तथा धूप दीप आदि अर्पित किए, उसके बाद सभी सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष में मौली धागा लपेटते हुए 108 बार परिक्रमा किए तथा वटवृक्ष की तरह अपने पति के अटल, अजर ,अमर रहने की कामना की और परिक्रमा के बाद हाथ में भीगे हुए चने को लेकर सावित्री और सत्यवान की कथा का श्रवण किये।

