बीते 24 घंटे में अलग-अलग कारण से कुछ लोगों की मौत हुई है जिनकी पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए पुलिस ने आम लोगों की मदद मांगी है। मुंगेली जिले के टेमरी में 12 मई को एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला था, जिसे इलाज के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सामाजिक संस्था पहल के अध्यक्ष राजू वेंताल ने आम लोगों से इस व्यक्ति की पहचान में मदद करने की अपील की है ताकि उसके वारिशों का पता चल सके।
इधर बिलासपुर के सिम्स में 17 मई को एक व्यक्ति स्वयं भर्ती हुआ था जिसने खुद को सरवन तिफरा निवासी प्रवीण बताया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लेकिन पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के पास उसके किसी रिश्तेदार की कोई सूचना नहीं है। रिश्तेदारों की तलाश में पुलिस से मदद मांगी गई है ।
जय दुर्गा ऑयल मिल के पास भी एक करीब 50 वर्षीय अधेड़ बीमार हालत में बेहोश मिला, जिसे 112 की टीम ने इलाज के लिए सिम्स भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस उसके भी रिश्तेदारों की तलाश कर रही है।