

बिलासपुर में अचानक से चाकू बाजी की घटनाएं बढ़ गई है । भारत चौक में कटर मशीन और ग्रील मशीन की रिपेयरिंग का काम करने वाला वीरेंद्र साहू गुरुवार दोपहर को खाना खाकर वापस अपने दुकान जा रहा था। करीब 12:00 बजे जब वह लक्ष्मी चौक के पास पहुंचा तो पंगा उर्फ दुर्गेश साहू ने उसका रास्ता रोक दिया और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान उसने अपने पास रखे चाकू से वीरेंद्र साहू के गरदन के पीछे पीठ में 6 से 7 वार कर दिए और उसे लहू लुहान कर भाग गया ।

कुछ समय पहले दुर्गेश साहू, विरेन साहू की दुकान पर आता था और हर वक्त बीड़ी सिगरेट पीता रहता था, जिसे मना करने पर वह रंजिश रखने लगा। इसी विवाद को लेकर उसने वीरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल वीरेंद्र को पहले सरकंडा थाने और फिर सिम्स पहुंचाया गया, तो वहीं थाना का प्रभार संभालने के बाद तोप सिंह नवरंग ने टीम बनाकर दुर्गेश साहू उर्फ़ पंगा को अमरिया चौक चिंगराज पारा से घेराबंदी कर पकड़ा ,जिसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
