बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज वाले में पढ़ने वाले छात्रों को केंपस प्लेसमेंट का झांसा देकर संबंधित व्यक्ति फरार हो गया। बिहार के अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। बड़ी संख्या में पीड़ित छात्र सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए और हंगामा मचाने लगे। बिहार के समस्तीपुर और वैशाली के सम्राट अशोका इंजीनियरिंग कॉलेज एवं बुद्ध आईटीआई के छात्रों ने बताया कि उनके कॉलेज में महाराष्ट्र के वैरोक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की लिमिटेड की ओर से कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया था जिसमें बिहार जिले के आईटीआई और इंजीनियरिंग कॉलेज के करीब 120 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक महीने की प्रशिक्षण के पश्चात नौकरी देने की बात हुई थी। इसके लिए सबसे कंपनी के तथाकथित एचआर राकेश सिंह नाम के शख्स ने सबसे 6500 रुपए लिए थे। इन्हें रायपुर पहुंचने की बात कही लेकिन उन्हें बिलासपुर के उसलापुर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया। कथित कंपनी के एचआर ने सभी बेरोजगार विद्यार्थियों को बिलासपुर बुला लिया और खुद अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया। खुद के साथ छल होने की जानकारी होने पर आक्रोशित विद्यार्थी सिटी कोतवाली थाने पहुंच गए और हंगामा मजाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाया कि उनके साथ धोखाधड़ी की घटना बिहार में हुई है इसलिए उन्हें बिहार जाकर मामले की शिकायत करने का सुझाव दिया गया। किसी तरह छात्र उनकी बात माने और वापस लौट गए।