


सेंदरी के ब्लैक स्पॉट पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर और डीएसपी संजय साहू ने स्थानीय लोगों और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से तालमेल बिठाना आरंभ किया है। बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर तिराहे में रंबल स्ट्रीट का निर्माण किया गया है, इसके निरीक्षण और अवलोकन के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां आयरन स्टॉपर का प्रयोग करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश हो रही है। साथ ही इस क्षेत्र में लगातार पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस ने स्थानीय ग्राम वासियों को भी दुर्घटनाओं के प्रति सचेत करते हुए नियमों के पालन की समझाइश दी। इस बीच बिलासपुर ट्रैफिक विभाग ने स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाने के मामले में 55 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और उनके नंबर प्लेट सही करवाये।


