गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करो व संपूर्ण भारत से गौहत्या बंद के लिए आज बिलासपुर के गौसेवकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गौसेवाक विपुल शर्मा ने बताया कि
चारो पीठों के पूज्य शंकराचार्यों ने समर्थित गौमाता राष्ट्रमाता महाअभियान के अग्रिम क्रम में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं गौ गंगा कृपाकांक्षी पूज्य गोपाल मणि जी महाराज द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाकर गोवंश हत्या मुक्त भारत बनाने के लिए राष्ट्रीय अहिंसक आंदोलन के रूप में 10 मार्च को भारत बंद का आव्हान किया गया था बिलासपुर के गौसेवकों ने सड़क पर उतर कर व्यापारीयो से भी समर्थन मांगा और दुकान बंद कर संकेतिक धरना प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया सभी व्यापारियों ने अपना समर्थन देते हुए दुकान बंद रख कर गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलानें सरकार से मांगा कि शहर में गौसेवको ने भी रैली निकाली कर अपना प्रदर्शन किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिलासपुर गौसेवा धाम के गौसेवाक उपस्थित होकर सिम्स चौक पर प्रदर्शन करते हुए गौमाता राष्ट्रमाता का नारा लगाया।
गौकथा वाचक गोपाल कृष्ण ने कहा यह धरना-प्रदर्शन मार्च को 10 मार्च को सुबह 10 बजे केवल 10 मिनट के लिए अहिंसक एवं संकल्पवान होकर सनातन धर्म के उत्कर्ष हेतु हमारी मूल आधार गौमाता को पशु की श्रेणी से हटाकर गौमाता को राष्ट्रीमाता का सम्मान दिलानें हेतु किया गया इस अवसर पर गौसेवक शत्रुघन कृष्ण, शुभम् शुक्ला, हिमांशु शर्मा, रुपेश शुक्ला,आकाश दुबे , शिवांश पांडे, सोन श्रीवास, बबलू मदने, अमर रुपानी, शुभम् गुप्ता, गोपाल कृष्ण सहित बड़ी संख्या में गौसेवाक व अन्य लोग उपस्थित थे