

बिलासपुर पुलिस लगातार निजात अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिल्हा पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह से 20 किलो गांजा जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में सवार चार व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा बेचने दगोरी बिल्हा से बिलासपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस ने एक टीम बनाकर घेराबंदी कर चारों को पकड़ा। रवि नापित और शिवम राठौड़ के बैग से 8-8 किलो, तो वहीं नाबालिगो के पास से 2-2 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 2 लाख रुपए है, तो वहीं पुलिस ने आरोपियो के वाहनों को भी जप्त कर लिया है।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने भी लोहरसी निवासी जगदीश गोड़ और पतई डीह मोड निवासी विद्या चरण पाटले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध महुआ शराब पकड़ा है। जगदीश के कब्जे से कुल 7.200 लीटर शराब पकड़ा गया है जिसकी कीमत 1450 रुपए है तो वही विद्या चरण के कब्जे से 6.200 लीटर शराब पकड़ा गया जिसकी कीमत 1250 रुपए है। यह दोनों अवैध रूप से शराब बेचने के लिए यह शराब रखे हुए थे।
वहीं कोटा पुलिस ने भी लमकेना निवासी परमेश्वर कुमार गेंदले के कब्जे से 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। पुख्ता सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए शराब की कीमत ₹1400 बताई जा रही है ।आरोपी अवैध रूप से शराब बेचा करता है।

