

तोरवा थाना क्षेत्र में लुटेरों ने पटेल मोहल्ला तोरवा निवासी सूरज पटेल को रास्ते में रोककर उससे नगद रुपए और उसकी मोटरसाइकिल लूट ली। राहत की खबर है कि पुलिस ने चंद घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। 11 जनवरी को सूरज पटेल को तोरवा क्षेत्र में पैशन प्रो मोटरसाइकिल में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने रोक कर मारपीट की और उनके पास मौजूद 770 रुपए और उनकी मोटरसाइकिल पल्सर लूट लिया। इसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई। पुलिस ने तत्काल ही लुटेरों का पता लगाया और घेराबंदी कर साइंस कॉलेज के पास सरकंडा में रहने वाले राहुल पासी और लाल खदान काली मंदिर रेलवे फाटक के पास रहने वाले गोविंद पासी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा हुआ मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।

