
हिन्दू नव वर्ष पर कार्यक्रम शक्ति का आयोजन हिन्दू क्षत्रीय वाहिनी की अध्यक्ष क्षमा सिंह द्वारा किया गया ,कार्यक्रम शक्ति का आयोजन किड्स फन क्लब बैक टू फन स्कूल के स्प्रिंग कैम्प के अन्तिम दिन किया गया।
कैम्प के अन्तिम दिन बच्चों के ईश्वरीय रूप की प्रतिस्पर्धा रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती आरती पांडेय जी और क्षत्रीय वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष श्री मती संध्या सिंह ने अपने जजमेंट में प्रथम स्थान अविक जयसवाल , चारविक चतुर्वेदी , युवान चावला ,वेदांश अग्रवाल और क्रुशिका अग्रवाल ,एलिना मिश्रा को मिला।
कार्यक्रम में महिलाओ को मुख्य अतिथि आरती पाण्डेय जी ने बिन्दू सिंह, पूजा अग्रवाल, नीतू सिंह, डाक्टर अश्विनी ,संध्या सिंह को सम्मानित किया गया,अंत में स्मृति चिन्ह के रुप में श्री राम दरबार की सुन्दर फोटो मुख्य अतिथि को भेंट में दी गयी।
