विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन की समन्वय समिति ने तय किया है कि वह अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को 14 न्यूज टीवी एंकर्स के शो में नहीं भेजेगी। विपक्षी गठबंधन ने एक सूची जारी की, जिसमें न्यूज एंकर अदिति त्यागी, अमीष देवगन, आनंद नरसिम्हा, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नविका कुमार, प्राची पराशर, शिव अरूर, सुशांत सिन्हा, सुधीर चौधरी, अर्णब गोस्वामी, रूविका लियाकत और अमन चोपड़ा हैं। न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन ने कहा, विपक्ष का यह बहिष्कार लोकतंत्र के खिलाफ है। असहिष्णुता का प्रतीक है और प्रेस की आजादी को खतरा है। इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- रोज शाम कुछ चैनल्स पर नफरत की दुकानें सजती हैं। हम नफरत के बाजार के ग्राहक नहीं बनेंगे।
विपक्षी गठबंधन में इतनी छटपटाहट क्यों: अनुराग
इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों का बायकॉट, उनके ऊपर एफआईआर और मुकदमे… I.N.D.I. अलायंस में छटपटाहट क्यों है?