तखतपुर जघन्य हत्याकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार , जमीन विवाद के बाद केस वापस न लेने पर कर दी हत्या

तखतपुर टेकचंद कारड़ा


जमीन विवाद को लेकर एक साल पहले विवाद के चलते चार युवकों ने एक युवक पर 17 बार गले में चाकू से वार करके युवक को मौत के घाट उतारने वाले चारों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां चारों को जेल भेज दिया गया

एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि मामले में चार आरोपी अजीत धुरी,अकिंत धुरी अजु धुरी,पप्पु धुरी चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है न्यायालय में पेश किया गया जहां चारों को रिमांड में जेल भेजा गया पुलिस ने भादवि की धारा 302, 34, आईपीसी 25- 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है

तखतपुर वार्ड क्रमांक 1 मंडी चुलघट रोड के पास के पास रहने वाला आशीष धुरी पिता मोहन धुरी होली के रात में बाड़ी की रखवाली करने के बाद पास में ही होलिका दहन जहां हो रही थी वहीं पर आकर खड़ा हुआ था दो पहिया वाहन में 3 लोग वहां पर पहुंचे और आशीष धुरी को वहीं पर रखे गिट्टी के ढेर पर गिरा कर उसके गले में लगा था 17 बार चाकू से वार किया जिससे अत्यधिक खुन बह गया प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी जानकारी पिता को दी पिता दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचा जहां अपने बेटे को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गया उसे बिलासपुर रिफर किया गया जहां अपोलो ले जाया गया अपोलो में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया आशीष धुरी के पिता मोहन धुरी शासकीय जे एम‌ पी महाविद्यालय में शासकीय सेवा में पदस्थ हैं रात लगभग 11:00 बजे घटी इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी जहां घटनास्थल पर
पिता मोहन धुरी ने बताया कि 5 -6 लोगों ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है मुझे इंसाफ चाहिये! एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल और थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि मामले में चार आरोपी अजीत धुरी,अकिंत धुरी अजु धुरी,पप्पु धुरी चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है न्यायालय में पेश किया गया जहां चारों को रिमांड में जेल भेजा गया पुलिस ने भादवि की धारा 302, 34, आईपीसी 25- 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है

साल भर पहले आरोपियों पर 307 कायम

मोहन धुरी ने थाना प्रभारी एसआर साहू को बताया कि 1 साल पहले जमीन विवाद को लेकर आज जिन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है उन्हें लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया था जिस पर पहले से धारा 307 के तहत मामला न्यायालय में चल रहा है जिसमें पुलिस ने पहले अंकित धुरी सुदर्शन धुरी दीपक धुरी बसंत धुरी और कुशल धुरी को आरोपी बनाया था
इन्हीं लोगों में से जमीन विवाद को लेकर फिर से मेरे बेटे की हत्या की है उसे इंसाफ चाहिए

रात भर आरोपियों को तलाशती रही पुलिस

पुलिस को जैसे ही आशीष धुरी पर हमले की जानकारी हुई तब तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और जब पता चला कि अपोलो में आशीष को मृत घोषित किया गया है तब पुलिस ने बिना देरी किए रात भर थाना प्रभारी एस आर‌ साहु स्टाफ के साथ आरोपियों को तलाशती रही पहले उसके घर पहुंचे जब घर पर कोई भी नहीं मिला इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ग्राम सेमरसल बटहा के एक खेत मे पहुंचकर 3 छुपे आरोपियों को पकड़ लिया वहीं एक को उसके घर से पकड़ा है पुलिस ने 4 लोगों से पूछताछ कर रही है

1 वर्ष पहले शादी हुई

होली की रात में आशीष धुरी पर 17 बार गले मे चाकु से हमला कर युवक के साथ खून की होली खेली गई उसका विवाह 1 वर्ष पहले हुआ था अभी परिवार बस्ता इससे पहले विवाद के चलते पूरे परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया और जवान बेटे की मृत्यु से मां और पत्नी अपने आप को संभाल नहीं पा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!