
आकाश मिश्रा


पुलिस विभाग हमेशा से ही बल की कमी से जूझता रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे में मौजूद हर एक अपराधी तक पहुंचने के लिए पुलिस की संख्या पर्याप्त नहीं है। वही दूरदराज ग्रामीण इलाकों में भी छोटे-मोटे अपराधों को अंजाम देने वालों , खासकर नशे का कारोबार करने वालों की खबर क्षेत्र के लोगों को भलीभांति रहती है, लेकिन पुलिस तक सूचना पहुंचाने का कोई पुख्ता माध्यम ना होने से इस तरह की सूचना अक्सर पुलिस तक नहीं पहुंच पाती। इस लेकर पुलिस ने एक अभिनव पहल आरंभ किया है। अपराध पर नियंत्रण के मकसद के साथ नशीला पदार्थ, जुआ, सट्टा, चाकू बाजी, अवैध शराब बिक्री की सूचना और जानकारी देने के लिए विभाग ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिस पर जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। योजना आरंभ करते ही पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस द्वारा दिए गए नंबर 94792 00383 पर किसी ने चकरभाटा बस्ती में गांजा बिक्री करने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चकरभाटा बस्ती निवासी शत्रुघ्न साहू को पकड़ा जिसके पास से 1.210 केजी गांजा बरामद हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि शत्रुघ्न साहू गांव में गांजा बेचकर युवा नस्ल की आदत बिगाड़ रहा है। पहले ही दिन मिली कामयाबी से पुलिस उत्साहित है। वही पुलिस ने सभी से आग्रह किया है कि वे भी अपने आसपास घटने वाले किसी भी अपराध या अपराधी की सूचना व्हाट्सएप नंबर के जरिए उन तक पहुंचा सकते हैं, जिससे कि पुलिस अपराध और अपराधी के खिलाफ कार्यवाही कर सकें। पुलिस ने यह भी कहा है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ताकि उन पर कोई आंच ना आये।

