वार्ड 42 चंद्रशेखर आज़ाद नगर , देवरीखुर्द के आजाद चौक देवरीडीह, नगर निगम बिलासपुर में चबूतरा शेड निर्माण कार्य का विधायक निधि से स्वीकृत 02.00 (दो लाख रु.) राशि का भूमिपूजन किया गया।
शुक्रवार को देवरीखुर्द वार्ड 42 में भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मस्तूरी के विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी, विशिष्ट अतिथि महापौर रामशरण यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव ने की।
विशेष अतिथि के रूप में एम आई सी सदस्य , राजेश शुक्ला ,लोकेश सिंह, संजय देवांगन ,अजय रजक,जीतू यादव सतीश यादव संजू राजपूत नीरज यादव किशन देवांगन राकेश पाल, शुभम लांझेवार, संजू राजपूत, राजा यादव, गोलू कौशिक, विशाल कुंडेल, राजा वर्मा, लालू यादव, पवन, साहिल, करण, अर्जुन कश्यप, शेखर राव, उमा यादव, शंकर राठौर, , युवराज श्रीवास्तव, जीत सिंह , आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर पार्षद लक्ष्मी यादव ने कहा कि वार्ड 42 देवरीखुर्द नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने में अब असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बाँधी का पार्षद लक्ष्मी यादव ने आभार व्यक्त किया है। पार्षद लक्ष्मी यादव द्वारा अपने वार्ड के विकास हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है। वार्ड 42 में विकास की एक और कड़ी जुड़ गई है।
कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मी यादव ने सभी वार्ड वासियों को बधाई दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड की महिलाएं व वार्ड के नागरिक भारी संख्या में मौजूद थे।