
पखांजुर से बिप्लब कुंडू –2.8.22

पखांजूर–
आम आदमी पार्टी लगातार कई महीनों से खाद की कालाबाजारी व सरकारी दर से ज्यादा पैसा लिया जाने के को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है जिस पर कृषि विक्रेता शिवम् कृषि केंद्र के द्वारा पार्टी कार्यकर्त्ता महेश्वर बर्मन व जगन्नाथ राय द्वारा खाद सरकारी दर से देवे बोला गया उन्हें 6 बोरी यूरिया खाद दिया गया लेकिन बातो बातों में कार्यकर्ता को बताया गया उत्तरप्रदेश , बिहार में ऐसे छोटे मोटे नेता कब गाड़ी से कुचल दिया जाएगा पता भी नहीं चलेगा । इस बात पर जिला उपाध्यक्ष नीरज राय के साथ पखांजूर के सभी मंडल अध्यक्ष महेश्वर बर्मन , अनूप मिस्त्री , प्रभाष माली , विजय दास , जगन्नाथ राय , सुब्रत मंडल , मोहन पोटाई ने मिलकर पखांजूर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम , अति पुलिस अधीक्षक , पखांजूर पुलिस अधीक्षक कांकेर व कांकेर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें इस प्रकार के धमकी से पार्टी कार्यकर्ताओं के मन में भय सा बना है । इस पर उचित विचार विमर्श उचित कार्यवाही की जावे । क्युकी इस प्रकार का घटना आए दिन घटता है और आगे से किसी भी कार्यकर्ता के साथ ऐसा घटना घटित होने पर इसका जिम्मेदार शिवम् कृषि केंद्र के मालिक ही होगा ।
