

बिलासपुर- मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के तहत अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के मतदान केंद्रों में शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में बिल्हा एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदार एवं सुपरवाइजर शामिल हैं..
इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को बेहतर, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की.. बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में हुए कार्य को लेकर बिलासपुर कलेक्टर का समाजसेवी पायल लाठ और समाजसेवी चंचल सलूजा ने सम्मान किया..
