भारत स्काउट-गाइड्स द्वारा हीरक जयंती वर्ष पर निकाली गई साइकिल रैली, अतिथियों ने भी साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश

मुंगेली

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन और उचित मार्गदर्शन में
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की स्थापना के 75वें हीरक जयंती वर्ष के अवसर पर मुंगेली जिला संघ द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु एक प्रभावशाली साइकिल संदेश रैली का आयोजन किया गया। सायकल रैली को जिला मुख्य आयुक्त राणा प्रताप सिंह ठाकुर एवं जिला उपाध्यक्ष रामशरण यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।यह रैली बीआरसाव स्कूल से होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन तक पहुंची जहां इसका समापन कार्यक्रम हुआ।


लगभग 7 किलोमीटर लंबी रैली में स्काउट्स, गाइड्स,रोवर्स एवं रेंजर्स ने सहभागिता निभाई। बैनर, पोस्टर,तख्तियों, पाम्पलेट्स और साउंड सिस्टम के साथ नारों की गूंज ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और रैली के माध्यम से जल तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना जागृत किया गया।
सायकल रैली की प्रमुख बात यह रही कि स्काउट संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वयं साइकल चलाकर इसमें भागीदारी दी,जिससे समाज को यह संदेश गया कि पर्यावरण संरक्षण केवल उपदेश नहीं,अपितु स्वयं के आचरण से शुरू होता है।
यह आयोजन न केवल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बना, बल्कि पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी की एक अनुकरणीय मिसाल भी प्रस्तुत कर गया। रैली समापन पश्चात पर्यावरण एवं जल संरक्षण विषय पर संगोष्ठी एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रोफेसर अशोक गुप्ता जी ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।पर्यावरण दूषित करने वाले ही मानव समाज ही है। गिलहरी की उदाहरण देकर जिम्मेदारी की याद दिलाया।
आजीवन सदस्य शीला जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण हमारे लिए बहुत ही जरूरी है सुरक्षा एवं संरक्षण हमारा कर्तव्य है।


कोषाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। इसे बचाया जाना चाहिए। यादव जी द्वारा जल संरक्षण के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। भविष्य में होने वाले जल संकट की भयावहता के बारे में अवगत कराया गया। जिला सचिव मोनू बेलदार द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आजीवन सदस्य दिलीप ताम्रकार, श्रीमती सरिता बाजपेयी, जिला संगठन आयुक्त मोरध्वज सप्रे, रोहिणी ठाकुर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेंद्र दिवाकर, वरिष्ठ स्काउटर पीताम्बर मानिकपुरी, वीरेन्द्र कश्यप,दिनेश साहू,विजेंद्र कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कश्यप सहित दर्जनों स्काउटर गाइडर रोवर रेंजर मौजूद रहे।

More From Author

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब कोचिये गिरफ्तार, 304 लीटर कच्ची शराब बरामद

भारत माता आंग्ल माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने कराटे परीक्षा में हासिल की बड़ी सफलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।