पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया दुष्कर्म

बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर गुरुघासीदास नगर, वार्ड क्रमांक 21 के पूर्व एल्डरमेन काशी रात्रे पर एक 38 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात भी करवा दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर उससे कुल 50 हजार रुपए भी ले लिए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी 2002 में हुई थी, लेकिन 2003 से वह सिविल लाइन क्षेत्र में अकेली रह रही है। उसकी जान-पहचान काशी रात्रे से थी, जिसे वह ‘भइया’ कहती थी। महिला का आरोप है कि 2 मार्च 2022 को जब वह अपनी सहेली के घर तिफरा गई थी, तब काशी रात्रे वहां पहुंचा और पीएम आवास योजना का फॉर्म भरवाने के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे। फिर बहाने से उसकी सहेली को बाहर भेजकर कमरे में दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे लगातार डराकर जनवरी 2025 तक 8 बार शारीरिक शोषण किया। जब वह गर्भवती हुई, तो काशी रात्रे ने जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आरोपी ने महिला से अलग-अलग किश्तों में कुल 50 हजार रुपए भी वसूले।

पीड़िता की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने काशी रात्रे के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। देर शाम पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह फरार है। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!