

यूनुस मेमन

बिलासपुर।
थाना तोरवा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन सट्टा वसूली करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सट्टा वसूली की भारी रकम, मोबाइल फोन और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी योगेश बोधवानी पिता उत्तम चंद बोधवानी (उम्र 25 वर्ष), निवासी शनिचरी बाजार, बाल्मीकि चौक, थाना सिटी कोतवाली, बिलासपुर का रहने वाला है।
मजबूत मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि तितली चौक के पास एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जॉइंट्स) में सट्टा खिलाने वाले खाईवालों की रकम वसूली करने आया है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम योगेश बोधवानी बताया और जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की गई:
02 नग मोबाइल फोन
सट्टा वसूली की रकम 1,50,320/- रुपए
रकम के लेन-देन संबंधी रजिस्टर
आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर उसके घर से अन्य सटोरियों से वसूली गई 7,37,800/- रुपए नकद भी बरामद किए गए। इस प्रकार कुल 8,88,120/- रुपए, 02 मोबाइल फोन, और एक बुलेट मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BX 1803) जब्त की गई है।
पुलिस को पूछताछ में बड़े खाईवालों के नाम व मोबाइल नंबर भी प्राप्त हुए हैं, जिनकी तलाश और आगे की कार्रवाई जारी है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा सट्टा कारोबार पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज़ी से जारी है।
