क्या सचमुच बिलासपुर के रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ ? क्योंकि वन विभाग ने नहीं की पुष्टि

आकाश मिश्रा

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिलासपुर, सिरगिट्टी इलाके में तेंदुए के देखे जाने की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। शनिवार देर रात सूर्यवंशी भवन के पास कथित रूप से एक तेंदुआ देखा गया। हालांकि, वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है और इसे अफवाह भी मान रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी का दावा, तेंदुआ था सामने

शनिवार रात करीब ढाई बजे सूर्यवंशी भवन में सो रहे संदीप कुमार खरे ने भवन के बाहर एक तेंदुए को देखने का दावा किया। उन्होंने बताया कि पहले कुत्तों के भौंकने की आवाज आई, जिसके बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने गली में एक तेंदुआ नजर आया। डर के मारे उन्होंने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया और घर के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी।

संदीप कुमार खरे के अनुसार, रात करीब 1 बजे जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो चार-पांच कुत्ते जोर-जोर से भौंक रहे थे। तभी उन्होंने तेंदुए को गली में आगे बढ़ते देखा। यह खबर इलाके में तेजी से फैल गई और लोगों में डर का माहौल बन गया।

वन विभाग ने अफवाह करार दिया

सिरगिट्टी क्षेत्र फदहाखार वन क्षेत्र से सटा हुआ है, जहां पहले भी जंगली जानवर देखे गए हैं, लेकिन अब तक तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई थी। वन विभाग के अधिकारी इसे अफवाह मान रहे हैं, क्योंकि हाल ही में बिलासपुर वन मंडल के कई इलाकों में तेंदुए और बाघ के दिखने की अफवाहें फैल चुकी हैं, जिनकी जांच के दौरान कोई प्रमाण नहीं मिला था।

लोगों में दहशत, तेंदुए की तलाश जारी

भले ही वन विभाग इस मामले को अफवाह मान रहा हो, लेकिन स्थानीय लोग इसे गंभीर खतरा मान रहे हैं। वे आशंकित हैं कि यदि तेंदुआ वास्तव में इलाके में है, तो वह दोबारा भी आ सकता है। फिलहाल वन विभाग ने अपनी टीम को सतर्क कर दिया है और तेंदुए के संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!