साइड मांगने पर बदमाशों ने कर दी डॉक्टर की पिटाई, सोने का चेन लूटकर भागे

आकाश मिश्रा

बिलासपुर में अपराधी तत्व पूरी तरह से बेकाबू हो चुके हैं। पुलिस द्वारा अलग-अलग अभियान चलाए जाने के बावजूद इन पर कोई असर नहीं हो रहा। रविवार को दयालबंद निवासी गुरु नानक डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉक्टर अभिजीत सिंह अपने परिवार और परिचित के साथ डिनर करने होटल डायमंड नया बस स्टैंड जा रहे थे। मगर पारा चौक से इंदु उद्यान चौक के बीच सड़क पर कुछ बदमाश किस्म के युवक सड़क को घेर कर बाइक चलाते हुए आगे आगे चल रहे थे, जिन्हें साइड देने के लिए डॉक्टर ने हॉर्न बजाई और उन्हें साइड देने को कहा तो बदमाश भड़क गए और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।

इन लोगों ने ना सिर्फ डॉक्टर की पिटाई की बल्कि उनके साथ मौजूद महिलाओं से भी अभद्रता की। इस दौरान बदमाश डॉक्टर के गले से सोने का चेन भी लूट ले गए जिसकी कीमत 70,000 रुपए है।कार में सवार लोगों ने बदमाशों का वीडियो बना लिया जिसमें उसके बाइक का नंबर नजर आ रहा है ।सोमवार को डेंटिस्ट ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज करवाया है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। डॉक्टर पर हमला करने वाले युवक का बुलेट क्रमांक सीजी 10 बीपी 8818 है जिसका रजिस्ट्रेशन किसी ममता यादव के नाम से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!