कैलाश यादव

दहेज में कार लाने के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने वाले फरार आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पीड़ित महिला का विवाह पल्लव कॉलोनी बल्गी कोरबा में रहने वाले विक्रम सिंह से 21 नवंबर 2021 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था। बिलासपुर की रहने वाली महिला का आरोप है की शादी के बाद से ही दहेज में अपेक्षा अनुरूप जेवर और ब्रांडेड सामान नहीं देने की वजह से उसे ताने देकर तंग किया जा रहा था । यहां तक कि उसका किचन में प्रवेश भी निषेध कर दिया गया था ।
बताया जा रहा है कि पति विक्रम , ससुर रमेश सिंह, सास और ननद द्वारा कार की डिमांड करते हुए लगातार उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा था। दहेज में कार के लिए 2 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल से निकलकर मायके छोड़ दिया गया । इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी। पुलिस दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। मामला दर्ज होने के बाद विक्रम सिंह फरार हो गया था जिसे सिविल लाइन पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।