कैलाश यादव

रविवार को बिलासपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बॉलीवुड फिल्म स्टार आशुतोष राणा ने बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान की जम कर सराहना की। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ परिवार का विनाश करता है, लिहाजा बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित निजात अभियान इस दिशा में कारगर साबित हो रही है, जिसके द्वारा नशे के गिरफ्त में फंसे युवाओं और अन्य वर्गों को भी नशा मुक्त करने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के लिए पुलिस विभाग की सराहना और अभिनंदन करते हुए उन्होंने अपेक्षा जताई है कि इसके प्रभाव से बिलासपुर ही नहीं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ माहौल बनेगा ।

रविवार को बिलासपुर पुलिस की ओर से सरकंडा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने फिल्म स्टार आशुतोष राणा से मुलाकात की और उन्हें निजात अभियान के बारे में जानकारी दी। इससे पहले बिलासपुर पहुंचे साउथ फिल्मों के एक्टर सुमंत तलवार भी बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान की जमकर सराहना कर चुके हैं।
