उधार में सामान देने से मना करने पर दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उधार में गुटका नहीं देने पर तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित पान दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार की रात कश्यप कॉलोनी निवासी निखिल कश्यप ने अपने साथी संत तिवारी के साथ आशीष कछवाहा के पान दुकान में पहुंचकर उधारी में सामान मांगा।जब आशीष ने उधार देने से मना किया तो दोनों गाली गलौज करते हुए पान दुकान जलाने की धमकी देकर चले गए। रात में इन लोगों ने पेट्रोल डालकर पान दुकान में आग लगा दी। आशीष कछवाहा आरोपियों को जानता था, इसलिए उसने इसकी नामजद शिकायत तारबाहर थाने में की थी।


पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए कश्यप कॉलोनी निवासी निखिल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस आगजनी में आशीष का पान दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गए। आरोपी को गिरफ्तार करने में ACCU चीफ हरविंदर सिंह और तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!