कोरी डैम के पास जंगल में चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ, पुलिस ने कांग्रेस पार्षद, सरपंच समेत 22 जुआड़ियों को पकड़ा, करीब साढ़े तीन लाख रुपए, 7 महंगी कार, 22 मोबाइल जप्त

आज भी कुछ खास तिथियो पर जुआ खेलने का प्रचलन है। इसी सोच के साथ रविवार को कोरी डैम के आसपास जुआरियों की महफिल सजी हुई थी। पुलिस इसे लेकर पहले से ही चौकन्नी थी इसलिए पूरे तामझाम के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां जुआरियों के अलग-अलग 4 फड़ लगे हुए थे। पुलिस को देखते ही जुआरी इधर-उधर भागने लगे। बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी दौड़ा-दौड़ा कर जुआरियों को पकड़ा, हालांकि कुछ भागने में भी कामयाब हुए। पुलिस के हाथ कुल 22 जुआरी लगे जिसमें कांग्रेस का पार्षद और जनपद सदस्य भी शामिल है। पुलिस का दावा है कि फड़ से उसे 3 लाख 49 हजार 215 रुपए प्राप्त हुए। साथ ही जुआरियों के 7 कार और 22 मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किए हैं। कुछ जुआरी तो भागने की कोशिश में सिंचाई विभाग के बिल्डिंग के बाउंड्री वॉल पर भी चढ़ गए पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें नीचे उतारा और गिरफ्तार किया। सभी जुआरियों को बस में भरकर थाने ले जाया गया। जुआरियों के रसूखदार होने की वजह से पुलिस के पास उन्हें छोड़ देने के लिए फोन भी आने लगे लेकिन पुलिस ने इसे अनदेखा करते हुए सब के खिलाफ कार्रवाई की।
इस हाई प्रोफाइल जुआ में सकरी का कांग्रेस पार्षद अमित भारते और हाफा सरपंच संदीप मिश्रा भी शामिल था। पकड़े गए ज्यादातर जुआरी व्यापारी और रसूखदार है।

पकड़े गए जुआरी

सुनील यादव, चाटींडीह रपटा चौक
श्याम मूर्ति, चाटीडीह रामायण चौक
अमित सिंह, लक्ष्मीनगर रायपुर
राजेश साहू, गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर
दिनेश सिंह, बँधवापारा सतबहानिया मंदिर
संजीव साहू, तखतपुर
महेश कुमार गबेल , चाटीडिग
हरिओम साहू, खमतराई बिलासपुर
चंद्रप्रकाश मरावी, नगोई तखतपुर
दीपक सोनी, अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर
अमित पहाड़ी, निवासी सकरी बिलासपुर
अमित भारते, निवासी सकरी बिलासपुर
दीपक साहू, गोदैया रतनपुर
संदीप मिश्रा ,निवासी नीलपैलेस बिलासपुर
शिवेंद्र प्रताप कौशिक, नगोई तखतपुर बिलासपुर
राकेश सिंह, दयालबन्द बिलासपुर
सूरज वस्त्रकार, अमेरी बिलासपुर
संजय ध्रुव ,जबड़पारा बिलासपुर
श्रीकान्त तिवारी, मंगला बिलासपुर
अकबर ख़ान ,33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर
जितेश मोर, मालखरोदा शक्ति
अर्पित सहगल, नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!