रास्ता भूलकर पिछले 10- 12 दिनों से अनजान गांव में भटक रही बुजुर्ग महिला को डायल 112 की टीम ने उसके घर तक पहुंचाया

यूनुस मेमन

बिलासपुर पुलिस की डायल 112 सेवा एक बार फिर परेशान हाल बुजुर्ग के लिए मददगार साबित हुई। पुलिस ने सूझबूझ से रास्ता भटक गई बुजुर्ग को उसके घर तक पहुंचाया। रतनपुर 112 की टीम को सूचना मिली थी कि जोगीपुर कोटा क्षेत्र में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला घर का रास्ता भूलकर इधर-उधर भटक रही है। सूचना पाते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो पता चला कि बुजुर्ग महिला 10 दिन पहले थानापारा रतनपुर से अपनी बेटी के घर लोरमी गई थी लेकिन वापसी पर वह रास्ता भटक गई और ग्राम जोगीपुर पहुंच गई। पिछले 10 दिनों से वह इसी तरह से परेशान इधर-उधर भटक रही थी। बुढ़ापे की वजह से महिला अपना नाम पता तक नहीं बता पा रही थी। 112 की टीम ने सबसे पहले बुजुर्ग महिला को अपने वाहन में बिठाया और फिर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पूरे क्षेत्र में सूचना प्रसारित की।

2 घंटे के भीतर ही पुलिस को बुजुर्ग महिला का पता मिल गया, जिसके बाद थानापारा रतनपुर निवासी मंगलीन बाई को उसके घर पहुंचाया गया। मंगलीन बाई का पुत्र ज्ञान देव कोल अपनी माता को सकुशल पा कर खुशी से झूम उठा ।ज्ञान देव कोल ने बताया कि उनकी माता जी पिछले 10- 12 दिनों से कहीं गुम हो गई थी और वे सभी बहुत परेशान थे। उनकी माता को सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए आरक्षक बसंत दास मानिकपुरी और चालक नरोत्तम मरकाम का जहां परिजनों ने धन्यवाद किया वहीं बिलासपुर एसपी ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!