खपरगंज क्षेत्र में जारी निर्माण कार्यों में ठेकेदार की लापरवाही से उत्पन्न हो रही विकराल समस्या,  जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी  पर भी उठ रहे सवाल

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर नगर निगम अन्तर्गत शहर में चल रहे निर्माण कार्यों में निविदा प्राप्त ठेकेदारों के द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है । वही नगर निगम प्रशासन के द्वारा इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण कार्य भी ना के बराबर किया जा रहा है। इसी का नतीजा है की निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी देखी जा रही है। सड़को के सौंदर्यीकरण एवं नालियो को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से सत्यम चौक से मध्यनगरी तक जाने वाली सड़क के एक ओर पाथ वे का निर्माण किया गया है शुरुआत में स्थानीय लोगो ने इस कार्य कि सराहना की लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के बाद उन्हें एहसास हुआ कि पहले के मुक़ाबले बड़ी आफ़त गले आ लगी है
पाथ वे के नीचे तैयार की गयी ड्रेन मे सड़क के पानी जाने के चेम्बर्स किसी काम के साबित नहीं हो रहें, जिसकी वजह से सड़क पर बहने वाला पानी नालियों मे जाने की बजाय सड़को के किनारे जमा हो रहा जिसमे लारवा तैयार होने लगे है और इससे स्थानीय लोगो की समस्याएं कम होने की बजाय और बढ़ गयी है।


इसी प्रकार काली मंदिर चौक खपरगंज क्षेत्र मे चल रहे ड्रेन के निर्माण कार्य मे देखा जा रहा की क्यूरिंग वर्क बिलकुल भी नहीं की जा रही जबकि क्यूरिंग के बिना कास्टिंग को अधूरा माना जाता है चल रहे वर्क का इंस्पेक्शन करने वाले और ठेकेदारों के बीच अच्छी साठ गांठ का होना इस ओर इशारा करता है तभी इस हद तक रियायते बरती जा रही। खपरगंज क्षेत्र मे निर्माणाधीन ड्रेन के लिए उपयोग मे लाया जाने वाला बिल्डिंग मटेरियल आधी सड़क पर फैला हुआ है जिससे इस क्षेत्र मे हर 20 मिनट मे ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि ट्रेफिक जाम की मुख्य वजह वे दुकानदार भी है जिनके द्वारा पार्किंग क्षेत्र पर भी अतिक्रमण कर आने वाले ग्राहकों की गाड़ियों को मुख्य सड़क पर खड़ा करने विवश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!