

बदमाश युवक ने प्रेम और विवाह का झांसा देकर युवती के साथ बार-बार सेक्स किया और फिर उसके दो बार गर्भवती हो जाने के बाद पल्ला झाड़ लिया।
सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी जान पहचान कांसाबेल जशपुर निवासी 30 वर्षीय मनीष कुमार साहू से थी, जिसने उससे प्रेम करने की बात कही। जल्द ही दोनों विवाह कर लेंगे यह भरोसा दिलाकर मनीष युवती को सरकंडा स्थित अपने किराए के मकान में ले गया और उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई तो मनीष ने उससे कहा कि विवाह के बाद ही बच्चा पैदा करेंगे और फिर उसे बहलाफुसला कर गर्भपात करा दिया।
इसके बाद भी दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनते रहे। इससे एक बार फिर से युवती गर्भवती बन गई तो इस बार भी मनीष ने आम के जूस में चुपके से गर्भपात की दवा मिलाकर उसे धोखे से पिला दिया और फिर जबरन उसे गर्भपात का टैबलेट भी खिला दिया। इस बीच जब युवती ने विवाह की बात कही तो मनीष न केवल इसे टालता रहा बल्कि बार-बार विवाह करने की बात कहने से झुंझला कर उसने युवती से बातचीत करना भी बंद कर दिया।
खुद के ठगे जाने का एहसास होने पर युवती ने अपने ही प्रेमी के खिलाफ दैहिकशोषण का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांसाबेल जशपुर से आरोपी मनीष साहू को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है, जिसके खिलाफ न केवल बलात्कार बल्कि एससी एसटी एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
