सेको काई शीतो रियो कराटे डू बिलासपुर द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा सम्पन्न

30 जून रविवार को सेको काई कराटे बिलासपुर द्वारा सेको काई कराटे छत्तीसगढ़ के आदरणीय अध्यक्ष क्योशी श्री विजय तिवारी सर के निर्देशानुसार पाटलिपुत्र संस्कृति मंच सामुदायिक भवन छठ घाट तोरवा में आयोजित की गई! उक्त कराटे बेल्ट परीक्षा के मुख्य पर्यवेक्षक सेको काई कराटे छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष रेंशी बी. ब्रह्म्या नायडू एवं सहायक पर्यवेक्षक के रूप में सीनियर प्रशिक्षक सेंसाई देवराज धनकर एवं सेंसाई जयंत नायडू उपस्थित रहे! साथ ही अन्य जिलों बेमेतरा से सेंसाई अजय वर्मा, मुंगेली से सेंसाई मोहन लहरी, सेंसाई राजू निषाद, सेंसाई देवप्रधान एवं सेंसाई चैतराम तथा बलौदा बाजार से कोच लिनिमा साहू, बिलासपुर जिले से विशिष्ट अतिथि के रूप में परीक्षा में उपस्थित रहे !

उक्त कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय जी के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक तथा बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के सचिव सीनियर कराटे प्रशिक्षक रेंशी हरिशंकर साहू के नेतृत्व में किया गया ! बिलासपुर कराटे प्रशिक्षक सेंसाई राकेश खरे, सेंसाई राजेश सारथी सहित जिले के महिला कराटे कोच रिया साहू, आरती साहू, देवश्री बघेल, सपना श्रीवास कार्यक्रम में मौजूद रहे!
बेल्ट परीक्षा में पर्यवेक्षक द्वारा कलर बेल्ट येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू, ब्राउन, ब्लैक आदि हेतु परीक्षा की शुरुआत वार्म अप से करते हुए कराटे के विभिन्न तकनीकों के बारे में ज़ुकी, ऊची, गेरी, डाची, किहोन, काता, कुमिते, आदि कराटे से जुड़े विभिन्न अटैक एवं डिफेंसिव मूव्स के तकनीकी बारीकियों सहित परीक्षार्थी खिलाड़ियों के स्टेमिना, स्पीड , स्ट्रेंथ, पावर, पेसेंस आदि
को भलीभांति परखा गया ! उक्त परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा!
परीक्षा में 150 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें बिलासपुर से
तन्मय दुबे, पलक अनुरागी, विवेक नेताम, विराज सिंह, जय यादव, वेदिका दीक्षित, समीक्षा सारथी, अवि यादव, चंद्रशेखर अनुरागी, सारा श्रीवास्तव अयान श्रीवास्तव, शौर्य सागर बरनवाल, आराध्या साहू, सानवी पांडे, कमल अनुरागी, अगस्त्य शुक्ला, रितु चौहान, पल्लवी बनिक, वेदांत इंगले, मोहम्मद ओन खान, मोहम्मद यूसुफ हसन, आन्या साहू, मालेपति मिन्नत्ति, आयांश झा, केयान कुथे, लावन्या कुथे, अनन्या यादव, समीर पाटले, मोहम्मद अयाज खान, ज़ीनत खान, जयश्री साहू, रुद्र प्रताप बरनवाल, साहिल यादव, शैल्वी यादव, सृष्टि यादव, आरती शर्मा, सोहम मिश्रा, लक्ष्य पटेल, प्रखर भट्ट, ग्रंथ वशिष्ठ, जैसना साहू, आरोही रजक, आराध्या रजक, कनक कर्ण, जिज्ञासा ठाकुर, प्रत्यूष देवा ठाकुर, अदिति डनसेना, अदिति चौहान, आफरीन जोहर, आर्यन साव, ऐश्वर्या साहू, श्रद्धा सोनी, धृति सोनी, आकृति सिंह राजपूत, अंश सिंह राजपूत, प्रगति साहू, हृदय पटेल, आदित्य साहू, प्रत्यूष भास्कर पुडके, प्रणव भास्कर पुडके, दृष्टि कश्यप, दिशा कश्यप, आर्या साहू, शौर्य प्रताप सिंह, मन्नू साहू, आदया साहू, दिव्यांशु साहू, अंकित गुप्ता, मोक्ष सिंह ठाकुर, मीनाक्षी सिंह ठाकुर, सानवी ताम्रकार, अनुमेंह राज, प्रफुल्ल सिंह राठौड़, ख्याति वर्मा, उद्धव शर्मा, विग्नेश अमित भोंसले, स्वरा अमित भोसले, आरुग किरण, अदिति प्रकाश, अनुष्का प्रकाश, अधिराज केतन मेंढुले, आराध्या श्रीवास्तव, विहान सिंह, साई श्याम तुलनकर, अभिषेक सिंह, पद्माक्षी आचार्य, ओमी साहू, सिद्धार्थ कुमार साहू, मोहम्मद फैजान, ज़ियान बटलर, दीपेश कश्यप, कशै वर्मा आदि सहित अन्य जिलों मुंगेली, बेमेतरा, बलौदा बाजार से भी परीक्षार्थियों ने कराटे बेल्ट परीक्षा दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!