नुक्कड़ सभा के माध्यम से भाजपा का धुआंधार चुनावी प्रचार , कांग्रेस के 5 साल के कुशासन की दिलाई जा रही याद

आकाश मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी कमल छाप मैं मतदान करने नुक्कड़ सभा आयोजित कर मतदाताओं से की जा रही अपील,
बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के लिए कमल छाप में बटन दबाकर ज्यादा से ज्यादा मतों से भाजपा प्रत्याशी को संसद के रूप में नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने बिलासपुर विधानसभा के चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा में भाजपा पदाधिकारी केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के महज 3 महीनों में किए गए वादों को पूरा करना।


कांग्रेस की पूर्व की सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए
छत्तीसगढ़ राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार धोखे और छलावे के साथ छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया कांग्रेस सरकार में संरक्षण के साथ अपराध को बढ़ावा मिला खनन माफिया रेत चोरी कोयला की कालाबाजारी जमीन माफिया अवैध जमीनों पर बलात कब्जा हत्या लूट बलात्कार की आए दिन बढ़ती रही घटनाएं अपराधियों को कांग्रेस नेताओं का संरक्षण रहा प्राप्त, कांग्रेस की अराजक सरकार को छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने नकारा और उन्हें गद्दी से उतारा , बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं के लिए यह शर्मसार करने वाली बात भिलाई के नेता को बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया। चार महीने पहले भिलाई की जनता से चुनाव जीतने सेवा करने का वादा किया अब भिलाई विधानसभा की जनता को भूलकर बिलासपुर लोकसभा की जनता को कर्मभूमि का पाठ बता रहे। न्याय योजना का झूठा छलावा कांग्रेस₹8000 प्रतिमा 1 लाख सालाना देने का दिखावा कर जनता को बरगला रही जनता सब समझता है मतदाता सब जानते हैं झूठ और फरेब की कांग्रेस की योजना जनता सिरे से नकारेगी योजना के नाम पर पूरे देश के अनुमानितबजट 70 लाख करोड़ से भी अधिक की योजना का झूठा वादा कांग्रेस करते जनता को बरगलाना चाह रही।
भारतीय जनता पार्टी सरकार में जो जनता से वादे किए उन वादों को समय-समय अनुसार जनता के हितों में जनकल्याणकारी लाभार्थी उन्मूलक योजनाओं के माध्यम से पूरा भी किया महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ महतारी का पूरा किया वायदा, धर्म और आस्था प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण राष्ट्रवाद अनुच्छेद धारा 370 देश हित में मोदी सरकार ने करके दिखाया
किसानों को बोनस उचित मूल्य पर धान खरीदी युवाओं के लिए शिक्षा का विस्तार देश की आंतरिक एवं वाहृय सुरक्षा नीति पर किए गए कार्य, नक्सलवाद जैसे ग्रस्त इलाकों में वार्ता के माध्यम से सुदूर जंगल आदिवासी क्षेत्रों में नक्सलवाद को समाप्त करना उन क्षेत्रों के आधारभूत संरचना रोजगार उन्मूलक योजनाओं के माध्यम से उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने योजनाबद्ध कार्य किया, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए आवास प्रधानमंत्री सड़क योजना गांव से शहर को जोड़ना भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धि रही है।
शत प्रतिशत मतदान कर भाजपा को जितने भारतीय जनता पार्टी की नुक्कड़ सभा दक्षिण मंडल के अंतर्गत मगरपारा चौक में मुख्य रूप से मनीष अग्रवाल महेश चंद्रिका पुरे श्रीमती वाणी राव धीरेंद्र केसरवानी नारायण गोस्वामी अमित तिवारी श्रीमती शोभा कश्यप पूर्व पार्षद मीनाक्षी बोरमारडे अभिजीत मित्रा शैलेंद्र यादव मनीष गुप्ता मनोज कश्यप शिव पटेल मीना गोस्वामी दीपशिखा यादव रीना गोस्वामी किशोर यादव दिलीप प्रजापति लक्ष्मी टंडन मनोहर बंजारे मोनू जायसवाल छोटेलाल महिलागें वीरेंद्र यादव मनोज सोनी सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!