
आकाश

ग्राम कारीडोंगरी निवासी नंदराम यादव ने चौकी खुड़िया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम बावाडोंगरी में गाय, भैंस, भेड़-बकरी चराने के दौरान खुड़िया तरफ से आ रही मोटर साईकल से दो अज्ञात आरोपी उसकी 01 काले-भूरे रंग की भेड़ चोरी करके भाग निकले हैं। रिपोर्ट पर खुड़िया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुताबिक हुलिया 02 आरेपियों रोहित कुमार एवं उमाशंकर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से एक काले-भूरे रंग की भेड़ कीमती 20000/- रूपये एवं चोरी में प्रयुक्त लाल रंग की मोटर साईकल होण्डा ड्रीम युगा सीजी 28 के 7798 को जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवचेना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सउनि हेतुराम वर्मा, प्रधान आरक्षक 238 संतोष कुमार राजपूत, सैनिक 88 शंकर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।