भाजपा की सरकार सिद्धांतो और कार्यक्रताओं के विर्मश से चलती-विजय शर्मा

आज छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा जी अपने एकदिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने बिलासपुर पहुंचे वे भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रताओं से भेंट मुलाकात,आई आई टी कॉलेज भवन कोनी व अटल बिहारी विश्वविद्यालय के वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए
डिप्टी सीएम बनने के बाद छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी का पहली बार बिलासपुर आगमन हुआ जिसे लेकर कार्यक्रताओं में काफी उत्साह देखने को मिला अपने तय समय के अनुसार वे भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे जहां भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यक्रताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया अपने उद्बोधन में श्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्षों वर्ष तक परिश्रम किया कठिनाइयां झेली गली मोहल्ले में जा जाकर प्रचार किया और उसके परिणीति स्वरूप जब भाजपा की सरकार बनी  तो इसके परिणाम भी मिले वर्षों वर्ष तक अपने जिस सिद्धांतों और आदर्शो के लिए लड़ते रहे आपका परिश्रम से वह फली भूत हो पाया भाजपा की सरकार किसी मंत्री या विधायक से नहीं अभी तो भाजपा कार्यकर्ताओं के विमर्श और आदर्शो से चलता है वह आपका ही तपस्या थी जिससे कश्मीर में धारा 370 हटाई गई तीन तलाक पर कानून बनाए गए नागरिकता कानून लाई गई हम भाजपा के कार्यकरता है पीढ़ियां बदल जाती है पर संकल्प नहीं बदलते हम सब एक साथ कार्य करने वाले एक आगे बढ़ने वाले और जब हम एक साथ खड़े होते हैं तो इन संकल्पों को दोहराते हैं हम भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए समाज ने जो प्रतिमान स्थापित किए हैं उन संकल्पों को दोहराते हैं हम राजनीतिक कार्यकर्ता है कभी लेनदेन की बात नहीं करते हम अपना जीवन लगते हैं पार्टी और राष्ट्र के उत्सर्ग के लिए अपना जीवन लगते हैं समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना जीवन लगते हैं हमारा देश सुरक्षित रहे इस अवसर पर इस अवसर पर धरमलाल कौशिक अमर अग्रवाल सुशांत शुक्ला भूपेन्द्र सवन्नी रामदेव कुमावत डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी हर्षिता पांडे अरुण सिंह चौहान मोहित जयसवाल  सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में हुआ डिप्टी सीएम का आतिशी स्वागत

डिप्टी सीएम विजय शर्मा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के पश्चात कोनी आईटीआई वह अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही सरकंडा पार एरिया पहुंचे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ श्री शर्मा का ढोल नगाड़े के साथ आतिशी स्वागत  किया महामाया चौक विधायक कार्यालय कोनी बस्ती गुरुघांसी दास विश्वविद्यालय सहित अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया पूरे मार्ग को फ्लेक्स बैनरों से सजा दिया गया था मार्ग भर फटाकों की लड़ियां और ढोल ताशे गरजते रहे सैकड़ों की संख्या में युवा काफिले की अगवानी में लगे रहे

More From Author

काला दिवस के रूप में याद किया गया 25 जून का आपातकाल, भाजपा कार्यालय में मीसा बंदियों का किया गया अभिनंदन

देसी कट्टा और चाकू के साथ पकड़े गए झारखंड के सुपारी किलर, हिर्री क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।