👉

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लगातार प्रयास कर रही है, चूकि वर्तमान बारिश के मौसम में अधिकांशतः गाये रोड पर बैठी रहती हैं, जिससे रात्रि में विजिबिलिटी कम होने से एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है, जिससे वाहन चालक एवं गोवंश दोनों को खतरा बना रहता है,

जिसे रोकने के लिए आज जिला पुलिस गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी श्री अशोक वाटेगावकर के मार्गदर्शन में, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के सहयोग से गायों को रेडियम बेल्ट पहना कर वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक सार्थक पहल की गई आगे भी इस प्रकार के कार्य सड़क दुर्घटना रोकने के लिए किए जाते रहेंगे।
