मंदिर से देवी की प्रतिमा और सोने का लॉकेट चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने रात भर में ढूंढ निकाला, रातभर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोर तक पहुंच पायी पुलिस

चोर

17 मार्च की रात एक चोर ने रजक मोहल्ला मंगला स्थित एक मंदिर को निशाना बनाया। चोर मंदिर में देवी की प्रतिमा के साथ सोने का लॉकेट भी चोरी कर ले गया। सिविल लाइन पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो इस संवेदनशील मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। रात भर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें उन्हें संदेही नजर आया ।

इसी स्थान पर प्रतिमा फेंकने का दावा

संदेह के आधार पर ज्योति किराना स्टोर के पास 27 खोली में रहने वाले प्रकाश मिश्रा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली। चोर प्रकाश मिश्रा ने बताया कि देवी की प्रतिमा को चोरी करने के बाद उसने उसे नदी में फेंक दिया था। चोर के बताए हुए स्थान पर तैराकों ने मूर्ति की तलाश की, लेकिन अब तक प्रतिमा ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाए। इसलिए पुलिस अब प्रतिमा तलाशने के लिए गोताखोरों की भी मदद लेगी। इस मामले को सुलझाने में हेड कांस्टेबल नरेंद्र डिक्सेना, आरक्षक विकास यादव, राजेश नारंग, केशव मार्को आदि की विशेष भूमिका रही।

सोने का लॉकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!