शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने पलटा दी शराब से भरी हुई ट्रक, लूटपाट की आशंका के चलते पुलिस करती रही पहरेदारी

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर


शराब के नशे में शराब से भरी ट्रक चलाकर आ रहे ड्राइवर से जोरापारा के पास शराब से भरी ट्रक अनियंत्रित हो जाने से पलट गई पुलिस मौके में पहुंचकर कोई लूटपाट ना करें पुलिस रखवाली करती रही

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली शराब दुकान के लिए वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब भरकर ड्राइवर परमेश्वर साहू ट्रक क्रमांक 6380 से लेकर जा रहा था तभी बिलासपुर जिला अन्तर्गत थाना तखतपुर मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम जोरापारा के पास ट्रक अनियंत्रित हो गई और बीच सड़क पर पलट गई सड़क में पलटी ट्रक में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि इसमें शराब है तब वहां इकट्ठे हो गए इससे पहले पुलिस को शराब से भरी ट्रक के पलटने की जानकारी 112 को दी गयी जहां संदीप कश्यप और स्टाफ मौके पर पहुंचे जहां आसपास खड़े ग्रामीणों को वहां से हटाया जब ड्राइवर परमेश्वर से पूछताछ की तो वह शराब के नशे में था उसने बताया कि वह वेलकम फैक्ट्री से शराब भरकर मुंगेली शराब दुकान लेकर जा रहा था

शराब बहती रही

ग्राम जोरा पारा के पास जब शराब से भरी ट्रक पलट गई तब ट्रक में रखी शराब की बोतलें आपस में टकरा जाने से टूट गई जिसके बाद शराब ट्रक के बाहर बहने लगी और आसपास के लोग बहती हुई शराब को देख कर बोलने लगे ट्रक ले दारु चुचवात हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!