आलोक

शनिवार सुबह हो रही बारिश के बीच डीपी विप्र महाविद्यालय के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई ।देखते ही देखते तेज लपटें ट्रांसफार्मर से उठने लगी। इसी ट्रांसफार्मर के बेहद करीब लकी मोबाइल समेत कई और प्रतिष्ठान भी थे, जहां आग फैलने की आशंका गहरा रही थी। भड़के हुए आग को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कुछ देर में आग पर काबू पाया। साथ ही बिजली विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। समय रहते आग पर काबू पा लिये जाने से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इस बीच मुख्य मार्ग पर ट्रांसफार्मर में लगी आग को देखकर अफरा-तफरी मच गई।
