शालेय शिक्षक संघ पखांजूर ने दिया छात्रों को बधाई।

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजूर–
परलकोट के होनहार छात्रों ने किया कमाल।छत्तीसगढ़ में 10वीं में पखांजूर क्षेत्र के छात्रों द्वारा पूरे राज्यों में प्रथम स्थान प्राप्त कु.सोनाली बाला 98.67%पिता जयदेव बाला, हायर सेकेंडरी स्कूल गोंडाहूर,पखांजूर,द्वितीय स्थान कमलेश सरकार,98.17%आदर्श विद्या निकेतन पी.व्ही.46 पखांजूर,पांचवा स्थान, प्रेम बिस्वास 97.67% लाइफ अकेडमी स्कूल पखांजूर,छठवां स्थान कंकना घरामी 97.50% पिता कृपासिंधु घरामी,हायर सेकेंडरी स्कूल गोंडाहूर,पखांजूर सातवें स्थान हेमा दत्ता 97.33% पिता वीरेन दत्ता,आदर्श विद्या निकेतन पी.व्ही.46 पखांजूर, दसवें स्थान कु.नूपुर बिस्वास,96.83% हाई स्कूल पी.व्ही.32,पखांजूर,इस प्रकार सभी स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चों के माता पिता बधाई के पात्र है।इन छात्रों ने परलकोट के साथ साथ कांकेर जिले को भी राज्य में नाम किया है।शालेय शिक्षक संघ कोयलीबेड़ा सभी छात्रों एवं उनके परिवार को बधाई दिया है।शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारी रंजीत कर,असीम बिस्वास,विवेक राय, गोविंद बघेल,गणेश दास,मोहित गोरे, महादेव उसेंडी,मनीष मिस्त्री, नारायण डे, जगदीश चक्रवर्ती, केशव मिस्त्री, पदमिनी खुरस्यांम, बुकेश्वरी मार्शल, उमा राणा,विपुला कर,संगीता बागची,कृष्णा महलदार,उषा डोरे, डोमेन भुआर्य, मनोज कुंडू,लता उसेंडी,माला कर,मौसमी दास,झुमुर बिस्वास,मंगलू राम ध्रुव,सभी शिक्षकों ने बच्चों एवं उनके परिवार को बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!